कोरोना का कहर: एक बार फिर राजधानी में लगेगा लॉकडाउन, सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा ये…

New Delhi: A view of Lajpat Nagar Market during ongoing COVID-19 lockdown in New Delhi, Friday, May 15, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI15-05-2020_000210B)

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में अगर कोरोना के मामले बढ़े तो छोटे स्तर पर लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित करने पर भी विचार हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दी जाए। अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे। उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है।

दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे. दिल्ली में अब शादी समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें