धोनी की कप्‍तानी में खेल चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा ‘अलविदा’

भारत के लिए चार वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके सुदीप त्‍यागी ने क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। 33 साल के सुदीप साल 2009 और 2010 के दौरान भारत के लिए खेलते थे। वो मौजूदा वक्‍त में घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे। उन्‍होंने कुछ ही दिनों में शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) में खेलने की तरफ इशारा किया.

33 साल के त्यागी ने 2009 से 2010 तक चार वनडे और एक टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और हैदराबाद का प्रतिनिधित्व भी किया है. उनके नाम 41 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 109 विकेट हैं. उन्होंने 2017 में अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला था.

सुदीप त्यागी ने हालांकि कहा है कि एलपीएल में खेलना पूरी तरह से तय नहीं है लेकिन खेलने की संभावना अधिक है. त्यागी ने कहा, “मैं भाग्याशाली हूं कि उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सका, भारत का प्रतिनिधत्व कर सका, मुझे इस पर गर्व है. मेरे सफर में कई लोगों ने मेरी मदद की है. वह भी मेरी तरह गाजियाबाद से आते हैं मैंने उन्हें देखते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया था. मैं महेंद्र सिंह धोनी का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके मार्गदर्शन में मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली थी.”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 5 =