महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते किसानों की मदद को लेकर फडणवीस ने राज्य सरकार से पूंछे ये सवाल…

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार, राज्य की निश्चित ही मदद करेगी लेकिन राज्य सरकार को भी यह बताना होगा कि प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए वह खुद क्या कर रही है।फडणवीस भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उस्मानाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे थे।

भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उस्मानाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ तीनों दलों के बीच बहुत मतभेद हैं. लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से बचने में उन्हें महारत हासिल है.

उन्होंने कहा, ”राजग सरकार पूर्ववर्ती (संप्रग) सरकार के मुकाबले निश्चित ही अधिक मदद करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर चुके हैं और इस बात पर उन्हें आश्वासन दे चुके हैं लेकिन राज्य सरकार को भी यह बताना चाहिए कि किसानों को मदद देने के लिए वह खुद क्या कर रही है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें