देश के इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार दोबारा लागू करेगी लॉकडाउन

देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज अब साढ़े आठ लाख का आकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हो गई है।पिछले 24 घंटों में 551 लोगों की मौत हुई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना विस्फोट को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू किया गया हैं. इस दौरान ज़रूरी चीज़ों को छोड़कर संपूर्ण प्रदेश में समस्‍त कार्यालय और बाज़ारों को बंद करने का आदेश हैं.

असम सरकार ने भी शनिवार को मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी. शहर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

बिहार की राजधानी पटना में बीते एक महीने से कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है.

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शनिवार को 14 से 22 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं और पहले से तय परीक्षाओं की छूट दी गई है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें