भारत-चीन सीमा विवाद के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि:”भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा खतरा चीन है.” पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि: “चीन की सैन्य ताकत भारत से ‘10 गुना अधिक है’ और उसने भारत के पड़ोसियों को अपनी ओर कर लिया है.”
शरद पवार ने आगे ये भी कहा की, ”जब हम शत्रु के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में पहला नाम पाकिस्तान का आता है, लेकिन हमें पाकिस्तान की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लंबे समय में देखा जाए, तो चीन के पास भारत के हितों के खिलाफ कदम उठाने की ताकत, सोच और कार्यक्रम है. चीन भारत के लिए बड़ा शत्रु है.”
उन्होंने भारतीय अर्थव्यस्था की मौजूदा स्थिति पर कहा कि:”प्रधानमंत्री मोदी को अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करना चाहिए.”