आ गई शुभ घड़ी! आज पीएम मोदी के हाथों होगा रामलला के मंदिर का भूमि पूजन, देखें पूरा मास्टर प्लान

रामलला

रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसके पहले निर्माण के लिए दानदाताओं की ओर से दी जा रही धनराशि से रामलला अरबपति की श्रेणी में आ गए हैं।

राम मंदिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के विकास की तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां सरयू नदी के तट को सुंदर बनाया जा रहा है। वहीं, देश के किसी भी हिस्से से अयोध्या आने की सुविधा पर भी काम हो रहा है।

सब कुछ ठीक रहा तो गंगा की तर्ज पर यहां भी सरयू नदी में छोटे जहाज यानी क्रूज चलते नजर आएंगे। अयोध्या मंडल के सूचना उप निदेशक मुरलीधर सिंह कह चुके हैं कि राम नगरी अयोध्या को तिरूपति जैसा शहर बनाने की योजना पर काम चल रहा है।

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर  के लिए ‘भूमिपूजन’ आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘शिला पूजन’, ‘भूमि पूजन’ और ‘कर्म शिला पूजन’ करेंगे. मुख्य पूजा दोपहर 12.44 और 12.45 बजे के बीच 32-सेकंड के दौरान ‘अभिजीत मुहूर्त’ में आयोजित की जाएगी। माना जाता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की शुरुआत के प्रतीक के रूप में 40 किलो की चांदी की ईंट रखेंगे। मोदी के अयोध्या में लगभग तीन घंटे बिताने की संभावना है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × one =