कोविड-19 अपडेट: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 19 लाख के पार व 40 हजार लोगों ने गवाई जान

कोविड-19

कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत  समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के अंदर 52509 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

वहीं 857 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. देश में अब तक 1908254 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 586244 केस एक्टिव हैं. 1282215 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 39795 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 8 हजार 254 हो गई है. इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 39,795 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यानी कि कुल संक्रमितों में से 30.72% एक्टिव केस हैं, 67.19% लोग ठीक हो चुके हैं और 2.08% की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब छह लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें