अयोध्या: राममंदिर के निर्माण को लेकर पूरा देश एक कयास लगाये बैठा है, लेकिन आज का वो ऐतिहासिक दिन राममंदिर के शिलान्यास के साथ लोगों के इंतजार को पूरा करने वाला है। प्रभु श्री राम के मंदिर के शिलान्यास के बाद आम जनमानस अब एक और ऐतिहासिक दिन को देख सकेंगे।
आखिर कई वर्षों का ये समय प्रभु श्री राम के मंदिर में एक अद्भुत दृश्य दिखायेगा। आज पांच अगस्त को राममंदिर के भूमिपूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और गवर्नर आनन्दी बेन पटेल समेत करीब 150 लोग शामिल होंगे। राममंदिर का अद्भुत ढांचा एक एनीमेशन के रूप में तैयार हो चुका है। इस ढांचे के मुताबिक मंदिर में ईंट, सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, बल्कि मंदिर के निर्माण के खूबसूरत पत्थरो को तराश कर उन्हें इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं मंदिर के भूमिपूजन के लिए अयोध्या दुल्हन की तर्ज पर सज चुकी है।
3jaundice