Nag Panchami 2021 Wishes: ‘नागपंचमी’ पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

नागपंचमी

13 अगस्त को यानी आज नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दू धर्म में पौराणिक काल से ही सांपों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. हर वर्ष सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नागों की पूजा की जाती है. यह तिथि हरियाली तीज के दो दिन बाद मनाई जाती है. नाग पंचमी पर 12 नागों की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां से अपने परिजनों को भेजें खास संदेश:


Happy Nag Panchami 2021
देवों के देव महादेव का है आभूषण,

भगवान विष्णु का शेषनाग है सिंहासन,

अपने फन पर जिसने पृथ्वी को उठाया,

उस नाग देवता को मेरा अभिनंदन

नाग पंचमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कोटि कोटि बधाई.


Happy Nag Panchami 2021

नाग देवता करें आपकी सुरक्षा,

पिलाएं दूध उनको मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन-समृद्धि की वर्षा,

ऐसा शुभ हो नाग पंचमी का त्योहार आपका।


महादेव के प्यारे नाग देवता,

करते हैं पूरी सबकी मनोकामनाएं,

पूरे होंगे सब काम आपके,

जब शुद्ध रहेगी आपकी भावना।

Happy Nag Panchami 2021


जब भी आपको शक्ति की जरुरत हो

बस मन में भगवान् शिव का नाम ले

वो सारी मुश्किले ही हल कर देगे

आप नाग देवता की पूजा कर सकते है

Happy Nag Panchami 2021

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें