भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 90,123 नए मामले व 1920 लोगों ने गवाई जान

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को 90,123 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक हो गई है। देश में केवल 11 दिन के अंदर संक्रमित मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार हो गए हैं। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 39 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 90,123 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ज्यादातर नए मामले पांच राज्यों से है। ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु। सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20,482 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 8,846, कर्नाटक में 7,576, उत्तर प्रदेश में 6,841 और तमिलनाडु में 5,697 मामले सामने आए हैं।

इस तरह तरह पिछले 24 घंटो में 1290 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर मौतों भी इन्हीं पांच राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 515, उत्तर प्रदेश में 113, कर्नाटक में 97, आंध्र प्रदेश में 69 और तमिलनाडु में 68 मौतें हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें