बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने बिगाड़ा महागठबंधन का खेल, हारने के बावजूद बने ‘वोटकटवा’

बिहार असेंबली के लिए जारी काउंटिंग जारी है और एनडीए करीब 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं महागठबंधन 103 के करीब सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआती रुझान में महागठबंधन आगे चल रहा था लेकिन जैसे जैसे काउंटिग बढ़ती गई वैसे वैसे एनडीए की सीटों में इज़ाफा होता चला गया.

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों में जीत दर्ज कर अपनी मजबूती का प्रदर्शन कर दिया है. ऐसा नहीं कि मुस्लिम आबादी बहुल इस इलाके में एआईएमआईएम पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन अन्य चुनावों में इसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी.

इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़ी, इनमें से ज्यादातर पर सात नवंबर को मतदान हुआ था. एआईएमआईएम ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट का हिस्सा है. इस गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी शामिल है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 1.24 फीसदी वोट एआईएमआईएम को मिले हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें