भारत में पिछले 24 घंटे में 57 हजार नए कोरोना संक्रमित केस आए सामने व 750 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस काफी तेज रफ्तार से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 57 हजार नए मामले आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं।  अगर केवल जुलाई महीने की बात करें तो इस महीने संक्रमण के 11.1 लाख केस मिले हैं। इस महीने में 19122 लोगों की जान गई है।

भारत में हर रोज 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हर दो दिन में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। जबकि भारत में पहले 1 लाख केस निकलने में 110 दिन लगे थे। लेकिन अब यह तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 4 दिन से हर रोज 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। शुक्रवार को 766 लोगों की जान गई।

राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 35 हजार 598 हो चुकी है जबकि 3,963 लोग अब तक कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वर्तमान में 10,705 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.जबकि 1 लाख 19 हजार 724 मरीज कोरोना से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं।

गोवा के सत्ताधारी बीजेपी विधायक क्लाफासियो डियास फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पहले भी संक्रमित पाए गए थे और पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें