महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद पड़े मंदिरों को खोलने के लिए बीजेपी ने मांग तेज कर दी है। आज महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने उद्धव सरकार से राज्य के सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने की मांग की। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
महाराष्ट्र में मॉल खुल गए है, कोरोना काल में अब लगभग सभी दुकानें भी खुलने लगी हैं लेकिन धार्मिक स्थल बंद हैं. बीजेपी का विरोध ये ही है कि जब मॉल-रेस्टोरेंट खोले जा सकते है तो धार्मिक स्थल को बंद रखने का क्या मतलब है. आम दिनों में इन दोनों ही मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती थी.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा, ”1 जून को आपने अपने टेलीविजन संबोधन में कहा था कि जून महीने के पहले हफ्ते से राज्य में ‘मिशन बिगिन अगेन’ ‘पुनश्च हरिओम’ शुरू किया जा रहा है…लंबे समय से लॉकडाउन का सामना कर रहे लोगों को आपके शब्दों से काफी उम्मीद जगी थी. ये विडंबना है कि एक तरफ राज्य सरकार ने बार, रेस्टोरेंट्स और बीच को खोलने की अनुमति दी है…वहीं दूसरी तरफ हमारे देवी, देवताओं को अभी तक लॉकडाउन की स्थिति में रखा गया है.”