बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली ‘निश्चय संवाद’ के जरिए मंगलवार को 5 जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने सभी लोगों की हरसंभव मदद की कोशिश की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्र में निश्चय संवाद के जरिए अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य काम करना है न कि प्रचार करना. सेवा ही हमारा धर्म है.
अपनी सरकार द्वारा आपदा के समय में किए गए कार्यों का उल्लेख करते और प्रदेश की पिछली राजद सरकार पर प्रहार करते हुए नीतीश ने सवाल किया कि हम लोगों द्वारा किए गए कार्यों से पहले कोई आपदा को कुछ समझता था? आपदा पीडितों के लिए कभी कोई मदद की गई थी?