IPL 2020: KXIP के लिए बड़ी खुशखबरी, धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल पेट दर्द की समस्या से हुए ठीक

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए किसी भी मैच में काम करने वाले धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अस्पताल में पेट दर्द से उबर रहे हैं। वह SRH के खिलाफ खेलने वाला था, लेकिन KXIP के कोच अनिल कुंबले ने उल्लेख किया कि वह फूड पॉइजनिंग से पीड़ित था।

टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले कहा था कि गेल ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. यह 41 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाया था.

गेल ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी जबकि किंग्स इलेवन ने सोमवार को गेल के अभ्यास पर लौटने की तस्वीर जारी की थी. टीम सूत्रों ने कहा, ”वह अब स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ (गुरुवार) को मैच में खेलेंगे.” यह मैच शारजाह में होगा जहां का मैदान आईपीएल के तीनों मैच स्थलों में सबसे छोटा है.

KXIP के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल फ्रेंचाइजी के लिए प्रमुख रन-स्कोरर होने के बावजूद, वे छह मैचों में हार गए जिनमें पांच बैक-टू-बैक हार भी शामिल हैं, और वे केवल दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें