आज लांच होते ही स्मार्टफोन लवर्स के बीच छा गया Vivo का ये नया फोन, जानें संभावित कीमत

Vivo V20 को भारत में आज यानी 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए देखी जा सकेगी. इस फोन को पिछले महीने Vivo V20 Pro के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया गया था.

टिप्सटर इशान अग्रवाल का दावा है कि Vivo V20 को भारत में 24,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होने की जानकारी मिली थी। दूसरी तरफ, Vivo V19 को भारत में मई महीने में 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, जुलाई में कीमत 24,990 रुपये हो गई थी।

हम निजी तौर पर वीवो वी20 की कीमत को लेकर किए गए दावों की पुष्टि नहीं कर सकते। अच्छी बात यह है कि इंतज़ार भी लंबा नहीं होने वाला।थाईलैंड में लॉन्च हुए Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. वहीं, फ्रंट में यहां 44MP का कैमरा दिया गया है. इसकी मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें