कोरोना वैक्सीन बनाने के बेहद करीब पहुंचा भारत, आज से होगा कोवैक्सिन के थर्ड फेज का ट्रायल

कोवैक्सिन

कोरोना वायरस से अब तक भारत समेत पूरी दुनिया में लाखों लोगों ने जान गंवाई है। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि कब तक आ पाएगी। अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया, चीन सहित कई देशों में इस समय कोविड-19 की वैक्सीन के लिए रिसर्च का काम जारी है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं। इस बीच एक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लास्ट स्टेज में पहुंच गई है।

आपको बता दें कि इस समय देश में भारत बायोटेक और आईसीएमआर कोवैक्सिन के नाम से वैक्सीन बना रही है। दूसरी कंपनी जायडस कैडिला है जो जायकोव-डी के नाम से वैक्सीन बना रही है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका मिलकर कोविशील्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही उनका उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके बाद औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के डीजी शेखर मांडे ने बताया कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट, जायडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें