भारत में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 27.67 लाख के पार, अबतक 51 हज़ार लोगों ने गवाई जान

कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस से 51,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस तरह से भारत कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश बन गया है. भारत में हर 10 लाख लोगों पर होने वाली मौतों की संख्या 34 है. जो कि यूरोप या उत्तरी अमरीका में कोरोना से होने वाली मौतों की दर से काफ़ी कम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है. हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है. हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + six =