कोविड-19 अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 76 हज़ार नए केस, आकड़ा पहुंचा 34 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़ा है। पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 76472 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3540600 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76,472 मामले सामने आए हैं और 1,021 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 34,63,973 हो गई है।

इसमें 7,52,424 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 26,48,999 को इलाज के बाद अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर आकर अब तक62,550 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,47,995 केस सामने आ चुके हैं।

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें