लॉकडाउन का उल्लंघन करके लालू प्रसाद यादव से मिलना तेज प्रताप यादव को पड़ा भारी, हुआ ये…

तेज प्रताप यादव

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव लॉकडाउन का उल्लंघन कर फंस गए हैं. दरअसल, तेजप्रताप यादव के खिलाफ रांची के चुटिया थाना में मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को शहर अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार ने चुटिया थाना में तेज प्रताप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

तेज प्रताप यादव के खिलाफ रांची के सदर अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार ने आईपीसी धारा 188, 269, 270 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.तेज प्रताप यादव के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उन्होंने झारखंड आने से पहले सरकार अनुमति नहीं ली थी. नियमानुसार झारखंड आने वाले सभी का ई-पास लेना और 14 दिन क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है, लेकिन तेज प्रताप ने ऐसा नहीं किया और पटना लौट गए.

बता दें कि केवल तेज प्रताप पर ही नहीं रांची में उन्हें कमरा देने वाले होटल कैपिटल रेसिडेंसी के मालिक और मैनेजर दुष्यंत कुमार के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की गई है. दरसअल पुलिस को सूचना मिली थी कि तेज प्रताप उक्त होटल के कमरा नम्बर- 507 में रुके हुए हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें