मेकर टावर में लगी भीषण आग, दो की मौत

इंद्रकुमार विश्वकर्मा,

मुंबई: कफ पैरेड इलाके के मेकर टावर में मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोगों की जान बचा ली गई। दमकल की गाड़ियों ने अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।

दक्षिण मुंबई के मेकर टावर में लगी आग को बुझाने के लिए आठ दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची। आग इमारत की 20वीं मंजिल पर लगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन शेखर बजाज के दो नौकरों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। हालाँकि, बजाज के परिजन सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नौकरों की मौत दम घुटने से हुई है। आग लगने की असली वजह की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − seven =