व्हाट्सएप पर किया चुनाव प्रचार, शिक्षक निलंबित

व्हाट्सएप पर चुनाव प्रचार करना पड़ा शिक्षक को महंगा, निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई

नीमच: वाट्सएप ग्रुप में प्रचार करने वाले शासकीय स्कूल के शिक्षक को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कलेक्‍टर राजीव रंजन मीना द्वारा शा.उ.मा. विद्यालय सावन के प्रभारी प्राचार्य राजमल जाटव को आचार संहिता का उल्‍लंघन करते पाये जाने पर तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास एस.कुमार ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य राजमल जाटव को वाट्सएप पर चुनाव प्रचार में संलिप्‍त पाये जाने पर निलम्बित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री जाटव जिला मुख्‍यालय शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रहेंगे और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 2 =