पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले, जबकि दो अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार-पांच ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा।
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि सुबह में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों ने पुलिस अधिकरियों समेत सब्जी मंडी के बोर्ड अधिकारियों को हमला कर घायल कर दिया। पटियाला में हुई घटना में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया गया जिसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई ले जाए गया है।
गुप्ता ने कहा कि मैंने पीजीआई के डायरेक्टर से बात की है. निहंग समूह के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कदम उठाया जाएगा।