भारत सरकार द्वारा प्रबंधित की जाने वाले प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट- pmindia.gov.in में बड़े बदलाव किए जाएंगे. अब प्रधानमंत्री की वेबसाइट नये रंग रूप में दिखेगी.
सरकार राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस दिल्ली डिवीजन के अनुरोध के अनुसार सरकार एक योग्य और अनुभवी एजेंसी को वेबसाइट की डिजाइन विकास और इसके रखरखाव के क्षेत्र में सलंगन करना चाहती है।सरकार की ओर से जारी किये प्रपोजल के अनुसार अब वेबसाइट संयुक्त राष्ट्र की 6 आधिकारिक भाषाओं के साथ-साथ 22 भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है. फिलहाल भारत के प्रधानमंत्री की वेबसाइट को 12 भाषाओं में पढ़ा जा सकता है.
नई डिजाइन किए गए वेबसाइट में सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नो फॉर्म होंगे उसके साथ ही वास्तविक समय के एकीकरण का प्रस्ताव है भी है. इसमें मौजूदा व्यवस्था इट के साथ एकीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की अधिकारिक नए वेबसाइट डिजाइन में संयुक्त राष्ट्र के 6 भाषाएं अंग्रेजी फ्रेंच अरबी,चीनी,रूसी,और स्पेनिश हैं, वहीं भारतीय भाषाओं की सूची में बंगाली, डोगरी, गुजराती,बोडो, असमिया,हिंदी,कश्मीरी, कन्नड़, मलयालम, कोकणी, मैथिली, नेपाली, मणिपुरी, मराठी, संस्कृत, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, संथाली, तेलुगू, हिंदी और उर्दू शामिल है।