अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में हर दिन नए मोती भरने वाली लता लता मंगेशकर का आज 91वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लता मंगेशकर को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “आदरणीय लता दीदी से मैंने बात की और उन्हे जनमदिन की शुभकामनाएं दी. उनके अच्छे और स्वास्थ और लंबी आयु की कामना करता हूं. लता दीदी का नाम हर घर में जाना जाता है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे उनका प्यार और आशीर्वाद मिला.”
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ. लता की आवाज के देश में अअपना जादू बिखेरा है. देश-दुनिया में उनकी फैन हैं. गायकी के क्षेत्र में वह कई सम्मान भी पा चुकी हैं. गायिकी क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए भारत रत्न, पद्म विभुषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.