विकास दुबे एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने खड़े किये ये सवाल, कहा :”राज़ खुलने से सरकार…’

कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे को एसटीएफ ने कानपुर के सचेंडी थाना इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। इस मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया है कि: ” विकास को लाते समय गाड़ी पलट गई। जिसके बाद विकास ने हथियार छीन पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में उस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सवाल उठाए हैं, जिसमें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया गया था। अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा है कि:” दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।”

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − seven =