भारतीय मार्किट में सैमसंग के दो नए स्मार्ट टीवी हुए लांच, यहाँ जानिये इसकी कीमत

सैमसंग

सैमसंग ने भारत में नई क्रिस्टल 4K यूएचडी और अनबॉक्स मैजिक 3.0 श्रृंखला के साथ अपनी 2020 स्मार्ट टीवी लाइन-अप लॉन्च की।

सैमसंग के नए स्मार्ट टीवी की कीमत: Crystal 4K UHD TV 2020 के 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 44,400 रुपये है, जबकि 50 इंच वाले वेरियंट को 60,900 रुपये में खरीद सकते है. इस टीवी का 55 इंच वाला वेरियंट भी है जिसकी कीमत 67,900 रुपये है. वहीं 65 इंच की कीमत 1,32,900 रुपये और 75 इंच की कीमत 2,37,900 रुपये है.

Crystal 4K UHD TV 2020 की स्पेसिफिकेशन: इस टीवी को 43 इंच से लेकर 75 इंच की डिस्प्ले साइज में खरीद पाएंगे. इसमें डुअल एलईडी बैकलाइट पैनल दिया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर आप एक ही साथ दो वीडियो को अलग-अलग वॉल्यूम के साथ देख सकते हैं. टीवी के साथ टैप व्यू (मीरा कास्ट) और एडेप्टिव साउंड जैसे फीचर्स दिए  जा रहा है.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 10 =