शानदार ड्राइविंग अनुभव की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए बेस्ट रहेगी ये बीएस-6 कार

बीएस-6 कार

होंडा ने पॉपुलर सेडान सिविक का BS6 कंप्लेंट डीजल इंजन वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 सिविक डीजल दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध है – VX (20.75 लाख रुपए) और फुली लोडेड ZX (22.35 लाख रुपए)। नई सिविक के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सेडान होंडा सिविक अब बीएस-6 डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. डीजल सिविक मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. नई सिविक का यह डीजल वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स ग्रेड में उपलब्ध होगा.

सिविक का बीएस-6 डीजल वैरिएंट अर्थ ड्रीम टेक्नोलॉजी सीरीज के 1.6 लीटर आई-डीटेक डीजल टर्बो इंजन से लैस है.इसका माइलेज 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह इंजन 120 हॉर्स पावर के साथ 300 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें