हवाई यात्रा के लिए पीएम और राष्ट्रपति को जल्द मिलेगा ‘एयर इंडिया वन’, इसकी खूबियों पर डाले नजर…

एयर इंडिया वन

हमारे देश में बोइंग 747-400 विमान वीवीआईपी लोगों को देश के बाहर ले जाती है। इस विमान को एयर इंडिया वन के नाम से जाना जाता है और इसका नियंत्रण भारतीय वायु सेना के पास रहता है। भारत में एयर इंडिया वन जैसा दूसरा कोई विमान नहीं है। इस विमान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करते हैं।

पीएम और राष्ट्रपति के लिए ऐसे दो विमान लिए गए हैं। इनमें से एक विमान अगले महीने ही डिलिवर होने वाला है। इसे एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे और इसका कॉल साइन इंडियन एयरफोर्स वन रखा जा सकता है। इन दोनों विमानों की कीमत करीब 8458 करोड़ रूपए है।

विमान के पिछले हिस्से में लगा मिसाइल अप्रोच सिस्टम, जैसे ही इसके ऊपर कोई मिसाइल फायर होती है, ये फौरन अलर्ट कर देता है। इसके साथ ही ये मिसाइल कितनी दूर है, कितनी स्पीड से आ रही है, और कितनी ऊंचाई पर ही इसकी भी जानकारी देता है।

इस बेहद खास जहाज के अगले हिस्से में EW जैमर लगा है। ये दुश्मन रडार के सिग्नल को जाम कर देता है, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को जाम कर देता है, जिससे अगर इसके ऊपर मिसाइल फायर की गयी है तो उसे टारगेट नहीं मिल पाता।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें