देश में तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कोरोना वायर के हालात की जानकारी देंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी कोरोना प्रभावित राज्या पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है।