व्हाइट हाउस के बाहर अक्स्मित फायरिंग से लोगो में मचा हडकंप, ट्रंप को छोड़नी पड़ी प्रेस ब्रीफिंग

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि,” व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है.”

व्हाइट हाउस के बाहर जिस वक्त फायरिंग हुई उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उन्हें पोडियम से उतरने के लिए कहा. कुछ वक्त के लिए प्रेस ब्रीफिंग को रोकनी भी पड़ी.

एजेंसी ने कहा कि इस घटना के बाद उस शख और सीक्रेट सर्विस के अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया है। डीसी अग्निशमन विभाग को शाम 5:55 बजे यहां पर भेजा गया। डीसी फायर के प्रवक्ता डग बुकानन ने कहा, ‘सोमवार को सीक्रेट सर्विस से कॉल आया कि एक अधिकारी ने किसी शख्‍स को गोली मार दी है।’

ट्रंप ने शूटिंग के बारे में जानकारी ब्रीफिंग रूम में लौटने के बाद की। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति की स्थिति के बारे में कुछ नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह हथियार के साथ था।

जांच करने वाले दो अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता जूलिया मैकमुरे ने शूटिंग के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। मैकमुरे ने कहा, “यह एक चल रही जांच है और हम इस समय आगे टिप्पणी नहीं कर सकते।”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें