स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार अमेरिका में होगा कुछ ऐसा, भारतीय लोगों के सुनकर उड़े होश

अमेरिका के एक प्रमुख समूह ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्‍क्‍वायर पर भारत का राष्ट्रीय घ्वज फहराने की घोषणा की है. ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के इस खास स्थान पर तिरंगा फहराया जाएगा.

तीन राज्यों न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने एक बयान में कहा कि टाइम्स स्‍क्‍वायर पर पहली बार तिरंगा फहराकर 15 अगस्त 2020 को इतिहास रचा जाएगा.

इससे पहले अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में विशाल बिलबोर्ड पर भगवान राम और भव्य राम मंदिर की थ्री डी तस्वीरें प्रदर्शित की गई थी. विशाल नैस्डेक स्क्रीन के अलावा 17,000 वर्ग फीट वाली एलईडी स्क्रीन पर थ्रीडी तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया.

टाइम्स स्क्वायर पर लगे यह बिलबोर्ड दुनिया के सबसे बड़े और आकर्षक बिलबोर्ड में से एक हैं और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस मौके पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें