देश की पहली सी-प्लेन सेवा को आज पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, अहमदाबाद से केवड़िया के लिए होगा उपलब्ध

पीएम नरेंद्र मोदी  ने शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देश की पहली सी-प्लेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. यह सी-प्लेन केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच चलेगी. इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सीप्लेन के जरिए लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा.

सी- प्लेन की सेवा रोजाना पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी.सी-प्लेन की उड़ानें स्पाइसजेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा संचालित की जाएंगी. शुरुआती तौर पर आज से अहमदाबाद-केवड़िया मार्ग पर दो दैनिक उड़ानें संचालित करेगा.

अहमदाबाद से प्रतिदिन सुबह 10:15 बजे सी-प्लेन उड़ेगा और 10:45 पर केवड़िया पहुंचेगा. केवड़िया से प्रतिदिन सीप्लेन 11:45 पर उड़ेगा और 12:15 पर अहमदाबाद पहुंचेगा. यही सीप्लेन प्रतिदिन 12:45 पर दोबारा अहमदाबाद से उड़ेगा और दोपहर 1:15 पर केवड़िया पहुंचेगा. केवड़िया से ये फिर से दोपहर 3:15 पर उड़ेगा और 3:45 पर अहमदाबाद पहुंचेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें