संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर आर्थिक एवं सामाजिक परिषद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (17 जुलाई) को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के सत्र के इस साल के उच्च-स्तरीय खंड को आभासी रूप से संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के समापन सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें उनके साथ नार्वे के प्रधानमंत्री तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे।

भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के चुनाव में जीत के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में 2021-22 सत्र के लिये निर्वाचित हुआ है।

इसका समय 09.30-11.30 बजे (स्थानीय समय) होगा। नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें