विकास दुबे एनकाउंटर पर प्रियंका गांधी का ये ट्वीट राजनैतिक गलियारों में तेज़ी से हो रहा वायरल

विकास दुबे

आज कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस के एनकाउंटर पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसा ट्वीट किया जो इसी तरफ इशारा करता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने लिखा,”हजारों जवाबों से अच्छी है खामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली”

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसी सवाल को उठाया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि: “अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?”

सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी एनकाउंटर पर सवाल किए गए हैं. अखिलेश यादव की ओर से मांग की गई है कि विकास दुबे के फोन कॉल डिटेल निकाले जाएं, ताकि उसके संबंधों के बारे में पता लग सके और उसे बचाने वालों का खुलासा हो पाए.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − 3 =