सावधान! कोरोना से रिकॉर्ड मौत और खौफ नाक मंजर, आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

कोविड-19

कानपुर। देश मे बढ़ रहे कोरोना मामलों के साथ साथ कानपुर में भी कोविड-19 के दिन-प्रतिदिन मामलों में वृध्दि हो रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में 62 नए कोरोना मामले मिलने से भयानक बढ़त दर्ज हुई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन जारी कर दिया है। इस दौरान आम जनमानस से घरों में रहने की अपील की गई। आवश्यक कार्य के लिए घर से जाते समय मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की गाइडलाइन जारी की गई है।

कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जनपद के सनिगवां, आजादनगर, देहली सुजानपुर, रावतपुर गांव, घाटमपुर, सीसामऊ, पनकी, सिविल लाइंस, कौशलपुरी, किदवईनगर, बर्रा, नौबस्ता, पटकापुर, चौबेपुर, काहो कोटि, कल्यानपुर, गोविंद नगर, अशोक बंगला, नवाबगंज, परमट, हनुमंत विहार, पुराना कानपुर, कैंट सहित करीब 35 क्षेत्रों से 62 नए मरीजों ने बढ़त दर्ज की। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से कुल मरीजों की संख्या 1627 पहुँच गई है। स्वस्थ होने पर शुक्रवार को 22 मरीज और अभी तक कुल 1051 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक कोपरगंज निवासी 50 वर्षीय महिला, टीपी नगर निवासी 54 वर्षीय महिला, नौबस्ता निवासी 40 वर्षीय पुरूष, किदवईनगर निवासी 64 वर्षीय पुरूष, डिफेंस कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय पुरूष, पनकी निवासी 42 वर्षीय पुरूष की कोरोना के चलते मौत हो गई। अभी तक कुल 82 मौतें हो चुकी हैं। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 494 हो गई है। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को करीब 535 नए सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नए मामलों की पुष्टि हो पाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें