किसान कानून को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि,” किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी.”
उन्होंने कहा, “मैंने बिहार रैली के दौरान अपने भाषण में कहा था कि मंडी और एमएसपी काफी महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि वे किसानों और मजदूरों को बचाते हैं.”
बिहार के किसानों ने मंडी सुधार को नकार दिया.बिहार के किसान पंजाब की तर्ज पर मंडियां चाहते हैं.प्रियंका गांधी ने लखनऊ हवाई अड्डे का प्रबंधन एक निजी समूह को दिए जाने संबंधी खबर साझा करते हुए आरोप लगाया, भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट :भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 हवाई अड्डे पूजीपंतियों को, पूंजीपतियों का विकास. राहुल गांधी पहले भी केंद्र सरकार पर हमला कर चुके हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को किसानों, मजदूरों तथा देश की नींव को कमजोर करने वाला बताते हुए भरोसा जताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों पर पुनर्विचार करेंगे. उन्होंने कहा, देश में किसान की हालत के बारे में सभी को जानकारी है.