Bihar election में उठा रामविलास पासवान की मौत का मामला, ‘हम’ पार्टी ने पीएम मोदी को लिखा खत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। वहीं रामविलास पासवान के बेटे और लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दिवंगत राम विलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को जो खत लिखा है उसमें कहा है कि रामविलास पासवान के निधन से सभी को दुख है, पर चिराग पासवान खुश हैं. केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन क्यों नहीं जारी किया गया.

दानिश ने प्रधानमंत्री को यह भी लिखा है कि आखिर कौन है जो मेडिकल बुलेटिन जारी करने से रोकता था. इन सारी बातों की जांच होनी चाहिए.दानिश ने चिराग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामविलास पासवान के निधन में चिराग की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए. पूरा देश जानना चाहता है कि आख़िर कौन से राज को चिराग पासवान सामने आने से छिपा रहें हैं. दानिश के इन आरोपों पर चिराग पासवान ने ने दी अपनी सफाई

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें