स्मृति ईरानी ने 151 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लांच किया ये नया ऐप

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी ने उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के तौर पर विकसित किए गए 151 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए “सखी” ऐप का उद्घाटन किया।

जिलाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1943 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में स्वयं सेवी संस्था बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

अमेठी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले में कुल 01 हजार 943 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनमें से फर्स्ट राउंड में 151 आंगनबाड़ी केन्द्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया गया है. विकसित किए गए इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की गयी है.

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप उत्कर्ष किए गए इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को ‘सखी’ ऐप के माध्यम से सभी अवावश्यक दिशा-निर्देश देगा. इसी ‘सखी’ ऐप के जरिए आंगनबाड़ी में रहने वाले बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी कराया जाएगा.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें