तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा, “लोगों को मार कर…”

तेजस्वी यादव

बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी RJD ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल उठाए, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी चुनाव कराने का उचित समय नहीं है।

उन्होंने आगे कहा,”आखिर चुनाव कराने की इतनी जल्दबाजी क्या है? क्या राष्ट्रपति शासन का डर है?” तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने तो जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।”

पटना स्थित RJD के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी दल बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, “अब सुनने में आ रहा है कि ये लोग एक-एक हफ्ते तक रैली करेंगे. आप रैली कीजिए.बीजेपी के लोग ऑनलाइन रैली करेंगे और बिहार के लोग मरते रहेंगे. लाशों के ढ़ेर पर चुनाव होगा. चुनाव किस लिए होता है? लोगों की जिंदगी बचाने, उनका जीवन बेहतर बनाने और उन्हें आगे ले जाने के लिए. ये लोगों को मार कर चुनाव कराना चाहते हैं.”

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 2 =