‘नागिन 4’ एक्ट्रेस जैस्मिन ने लॉकडाउन में चोरी-छुपे की शादी, सिंदूर लगाए आई नजर

टीवी रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ के दूसरे रनरअप रहे अली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। उन्होंने यह फोटो रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को डेडिकेट की है। खबरों के मुताबिक अली गोनी जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं।

‘नागिन 4’ एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की फोटो में आप देखेंगे कि उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ है व मंगलसूत्र पहना हुआ है. अली गोनी उन्हें विश करते हुए कहते हैं, ‘शादी मुबारक’. फैन्स चिंता में हैं कि रातों-रात जैस्मिन भसीन ने विवाह कैसे कर लिया है.

अली ने जैस्मिन की यह फोटो मजाकिया तौर पर शेयर की है. जैस्मिन सीरियल की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनका यह गेटअप था. जैस्मिन व अली की मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ के दौरान हुई थी. तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है व अब दोनों अच्छे दोस्त भी बन चुके हैं.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − five =