डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से WHO को लगा बड़ा झटका, आधिकारिक तौर पर अलग हुआ अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अपने देश के सभी संबंध खत्म करने की आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र को जानकारी दे दी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना को लेकर WHO की भूमिका पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि संगठन चीन के नियंत्रण में है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर सूचनाएं काफी देर में जारी कीं।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है। यहां 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। जबकि 1.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रम्प सरकार के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस ने अमेरिका को WHO से अलग कर लिया है। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भी दे दी गई है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें