देश में कोरोना के बढ़ते केस ने अमेरिका व ब्राज़ील को छोड़ा पीछे, पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौत…

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले अब 24 लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 66,999 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 23,96,638 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौके साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 47,033 हो गया है।संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 लाख 96 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है।

विश्व में मौते के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर हैं जहां अब तक 1,64,531 हैं, दूसरे नम्बर पर ब्राजील है जहां पर 1,01,752, तीसरे स्थान पर मेक्सिको जहां पर 53, 929 मौते हुई हैं और भारत में 46,785 मौते हुई है अब भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है. देर रात आंकडों के अनुसार यूनाईटेड किंगडोड में 46,611 मौत के साथ तीसरे नम्बर पर है.

 देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए हैं, जिनमें से 6,53,622 लोगों का उपचार चल रहा है और 16,95,982 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें