ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों को ये बड़ा तोहफा देंगे पीएम मोदी, आज लांच करेंगे…

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे हमारी कर प्रणाली में सुधार और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा। प्रधानमंत्री करदाताओं के लिये कर-अनुपालन को और आसान बनाने तथा ईमानदारी से कर देने वालों को पुरस्कृत करने की दिशा में कर सुधारों के अगले चरण का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर Transparent Taxation Platform भी लॉन्च करेंगे। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ की शुरुआत करने जा रहे हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने हाल के वर्षों में कई प्रमुख या बड़े सुधार लागू किए हैं। पिछले वर्ष कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 फीसद से घटाकर 22 फीसद कर दिया गया। नई मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों के लिए इस दर को और भी अधिक घटाकर 15 फीसद किया गया और लाभांश वितरण टैक्स को भी हटाया गया।

टैक्स सुधार कानूनों में बदलाव कर उसे करदाताओं के अनुकूल बनाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, जिससे कामकाज में पारदर्शिता लाई जा सके। इसमें नए स्टार्ट-अप के लिए नियमों को और भी सहज बना दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें