कभी अपने को छोटे भाई तेजस्वी यादव का कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप यादव शुक्रवार को खुद अर्जुन की भूमिका में नजर आए। मौका था कृषि बिल के विरोध में पटना की सड़कों पर प्रदर्शन करने का।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से तेजस्वी के नेतृत्व में निकले काफिले में सबसे आगे चल रहे ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी खुद बैठे हुए थे। उनके हाथ धीरे-धीरे स्टेयरिंग को घुमा रहे थे। कृषि बिल के विरोध में नारे लगाते हुए राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था।
इस दौरान सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसान बिल किसान विरोधी बताते हुए एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसान बिल वापस लेने की मांग की. बता दें कि आरजेडी के अलावा इस प्रदर्शन में महागठबंधन घटक दल कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं.
मालूम हो कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि किसान बिल से किसानों में बड़ा आक्रोश है. मैं बार-बार कहता हूं एनडीए सरकार ने जितने अन्नदाता थे उनको उन्होंने अपने फण्डदाताओं कठपुतली बना दिया इनलोगों ने. जिस तरह से हड़बड़ी में इस बिल को पास कराया गया है इससे साफ स्पष्ट है कि इसमें कुछ गड़बड़ घोटाला है. इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है.