रूढ़िवादी अफगानिस्तान में पहली बार महिलाओं के लिए किया गया ये काम व मिल रही है आजादी

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में मुस्लिम महिलाओं के लिए खोले गए जिम की तस्वीरें आई हैं। दरअसल पाक मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से बताया गया कि अफगानिस्तान में अधिकार कार्यकर्ता मरियम दुरानी ने अपने दशकों की वकालत के बाद महिलाओं के लिए एक नया फिटनेस सेंटर खोला है।

फिटनेस सेंटर में आनेवाली एक महिला फातिमा हाशमी कहती हैं, “इसमें कोई शक नहीं है कि यहां आना बिना खौफ के नहीं है. हर कोई जानता है कि ऐसी हालत में महिलाएं ज्यादा भयभीत रहती हैं. लेकिन दूसरे नजरिए से देखा जाए तो व्यायाम हमारे स्वास्थ्य के लिए मुफीद और खुशी देनेवाला है. इसलिए हम अपने उद्देश्य पर ज्यादा ध्यान देते हैं और खौफ को नजरअंदाज करते हैं.”

इंस्ट्रक्टर सना जान के लिए जिम आर्थिक स्वावलंबन और सुरक्षा का जरिया है. उन्होंने कहा, “मैं यहां काम कर बहुत खुश हूं. मैं अन्य महिलाओं के अलावा खुद की भी मदद कर सकती हूं. यहां की कमाई मेरे परिवार के लिए बड़ी आर्थिक मदद है.” मल्लिका सुरैया जिम की संस्थापक मरयम दुर्रानी ने बताया कि महिलाओं की प्रतिक्रिया सकारात्मक थी जबकि पुरुषों को थोड़ा संदेह था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें