पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन में कूद गए हैं। उन्होंने किसानों के समर्थन में दिल्ली के साथ लगते जिलों में अनशन करने और जागरूकता यात्रा निकालने का एलान किया है। साथ ही, कहा कि किसान संगठनों ने अगर उनको धरनास्थल पर बुलाया तो वे अपने समर्थकों के साथ जाएंगे। वे शुक्रवार को रोहतक स्थित नीली कोठी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि किसानों के साथ खड़े होना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि किसानों को इस बात का डर है कि नए कृषि कानूनों से उनकी आर्थिक अवस्था प्रभावित हो सकती है.उन्होंने शुक्रवार को कहा, ”मैंने राजनीति में जो कुछ भी हासिल किया है वह संभव नहीं हो पाता यदि मैं सर छोटू राम का पोता नहीं होता.”
हरियाणा के प्रभावशाली जाट नेता सिंह ने कहा, ”इसलिए आज किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए मैंने इस लड़ाई को समर्थन देने का फैसला किया है.”