प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए हैं। पारंपरिक परिधान (धोती और कुर्ता) पहने प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से पहले लखनऊ पहुंचे, फिर वहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए भूमि पूजन दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.”
सूबे की योगी सरकार भूमि पूजन के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे शहर में जगह-जगह राम के जीवन से जुड़ी हुई कलाकृतियां और पेंटिंग बनाई गई हैं. फ्लाईओवर, पार्क और तमाम महत्वपूर्ण जगहों की मरम्मत का काम किया गया है. शनिवार को अयोध्या के कई हिस्से खूबसूरत रोशनी ने नहाए हुए नजर आए.