29 साल पहले कारसेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे पीएम मोदी व कहा था, “अयोध्या तभी वापस आऊंगा जब…”

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रख दी है। पूजा सम्पन्न हो गई है। राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया। 12 बज कर 44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नींव डाली गई। इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया। देश आज स्वर्णिम इतिहास रच रहा है।

आज पूरा भारत राममय है। पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है। आज पूरा भारत भावुक है। कहा जाता है कि साल 1991 में जब पीएम मोदी आखिरी बार अयोध्या गए थे, तब किसी भी पत्रकार ने पूछा कि अब आप अयोध्या कब आएंगे? तब जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जब मंदिर बनेगा।

बुधवार को जब मंदिर का भूमि पूजन हुआ, तो इस कार्यक्रम का शिलान्यासकर्ता कोई और नहीं, 1991 का वही कारसेवक था, जिसने कभी रामजन्मभूमि पर मंदिर बनने का सपना देखा था। 5 अगस्त बुधवार को पीएम मोदी पारम्परिक धोती कुर्ता में अयोध्या पहुंचें। पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं। अयोध्या पहुंचकर पीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − thirteen =