उत्तर कैरोलिना में भारी तबाही मचा रहा तूफान इसायस, राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बाढ़ की दी चेतावनी

तूफान इसायस सोमवार को उत्तर कैरोलिना के ओशन आइल तट के निकट टकराया. इसकी जानकारी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने दी. बता दें कि तूफान रात ग्यारह बजे के बाद यहां पहुंचा.  इस दौरान 136 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

अमरीका के राष्ट्रीय तूफान केन्द्र ने सागर किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी जारी की है. सेंटर के वरिष्ठ तूफान विशेषज्ञ के अनुसार भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की आसार बनी हुई है. पूर्वी कैरोलिनास, अटलांटिक के कुछ भागों में आकस्मित बाढ़ आने का खतरा है. ऐसे में इस स्थान को खाली करा लिया गया है.

उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी अमरीकी प्रदेश मेने तक के लिए जारी की गई है, जिसमें बोला गया है कि कुछ इलाकों में 5 अगस्त को आकस्मिक बाढ़ आने की संभावना है. इसायस रात ग्यारह बजे एक उष्णकटिबंधीय तूफान से अधिक गंभीर होकर पहली श्रेणी के तूफान में बदल गया. तूफान केन्द्र ने बोला कि इसायस मंगलवार को दक्षिण उत्तर कैरोलिना में पहुंचेगा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें